कल की बड़ी खबर टाटा कैपिटल से जुड़ी रही। टाटा कैपिटल ने IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिए हैं। वहीं थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स कंपनी डेलहीवरी ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड को 1,407 करोड़ रुपए में खरीदेगी। कंपनी के बोर्ड ने ईकॉम एक्सप्रेस के लगभग 99.4% शेयर खरीदने को मंजूरी दे दी है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. टाटा कैपिटल ने SEBI के पास फाइल किए ड्राफ्ट-पेपर्स: इश्यू से ₹15 हजार करोड़ जुटाने का प्लान, सितंबर तक हो सकती है कंपनी की लिस्टिंग टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने के लिए तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की IPO के लिए सेबी के पास यह प्री-फाइलिंग कॉन्फिडेंशियल है। नवंबर 2022 में SEBI ने कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट पेश किया गया था। इसके तहत कंपनियों को अपनी जरूरी बिजनेस डिटेल्स पब्लिक किए बिना अपना DRHP फाइल करने में सहायता मिलती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. डेलहीवरी ₹1,407 करोड़ में ईकॉम एक्सप्रेस को खरीदेगी: बोर्ड ने 99.4% शेयर खरीदने की मंजूरी दी, एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स कंपनी डेलहीवरी ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड को 1,407 करोड़ रुपए में खरीदेगी। कंपनी ने 5 अप्रैल को एक्सचेंज को जानकारी दी है कि बोर्ड ने ईकॉम एक्सप्रेस के लगभग 99.4% शेयर खरीदने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस अधिग्रहण का उद्देश्य डेलहीवरी के पैमाने को बढ़ाना है, जिससे ग्राहकों के लिए इसका मूल्य प्रस्ताव मजबूत होगा। ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी है। इसकी स्थापना 2012 में हुई थी। ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्ट नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. पीषूय गोयल बोले– चाइनीज स्टार्टअप रोबोट बना रहे: हमारे दुकानदारी कर रहे; जेप्टो को-फाउंडर का जवाब- आलोचना आसान, हमने 1.5 लाख को रोजगार दिया केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के भारतीय स्टार्टअप्स को लेकर दिए गए बयान के जवाब में जेप्टो (Zepto) के को-फाउंडर आदित पलिचा ने कहा कि, इंटरनेट स्टार्टअप को क्रिटिसाइज करना आसान है। जेप्टो ने 1.5 लाख लोगों को रोजगार दिया है और इस क्षेत्र को सिर्फ डिलिवरी ऐप्स से जोड़ना उचित नहीं। आदित ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जेप्टो नाम की कंपनी 3.5 साल पहले अस्तित्व में नहीं थी, वह हर साल ₹1,000 करोड़ से ज्यादा टैक्स सरकार को दे रही है। दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे स्टार्टअप महाकुंभ में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय स्टार्टअप्स की आलोचना की थी। गोयल ने इनोवेशन की कमी और डिलिवरी-बेस्ड बिजनेस मॉडल्स पर सवाल उठाए और चीन के साथ तुलना करते हुए कहा था कि, क्या हम सिर्फ दुकानदारी करेंगे? इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने दैनिक भास्कर से बातचीच में इसका सारा ठिकरा कांग्रेस पर फोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी में गिरावट:सोना ₹1,850 बढ़कर ₹91,014 पर पहुंचा, चांदी ₹7,982 गिरकर ₹92,910 किलो पर आई इस हफ्ते सोने के दाम में बढ़त और चांदी के दामों में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, पिछले शनिवार यानी 29 मार्च को सोना 89,164 रुपए पर था, जो अब (5 अप्रैल) को 91,014 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,850 रुपए बढ़ी है। वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 1,00,892 रुपए पर थी, जो अब 92,910 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 7,982 रुपए कम हुई है। वहीं 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपए और 3 अप्रैल को सोने ने 91,205 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. FD vs पोस्ट ऑफिस नेशनल टाइम डिपॉजिट अकाउंट: HDFC और यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया, देखें अब कहां कितना ब्याज HDFC और यस बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट अकाउंट के बारे में भी जान लेना चाहिए। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट अकाउंट के अलावा ये भी बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक FD पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल शनिवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
Related Posts
Google Proposes Allowing All Real Money Games On Play Store In India
Google has proposed to allow real money games on Google Play in India as part of addressing anti-competition concerns. Besides,…
Maharashtra: MIDC, Facing Financial Strain Amid Rising Water & Electricity Costs, Proposes Tariff Increase
The Maharashtra Industrial Development Corporation (MIDC), responsible for quenching the industrial and residential thirst of the state, is facing mounting…
Has the BJP abducted him? Kejriwal claims that AAP candidate for Gujarat elections is absent
Arvind Kejriwal, the leader of the Aam Aadmi Party, charged the Bharatiya Janata Party with abducting an AAP candidate prior…
