किसी देश में रहने वाले सबसे ज्यादा अमीरों की संख्या के मामले में भारत चौथे नंबर पर है। भारत में 2024 तक 85,698 हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) रहते हैं। नाइट फ्रैंक की ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2025’ के मुताबिक सालाना तौर पर इनकी संख्या में 6% का इजाफा हुआ है। इससे पहले 2023 में देश में अमीरों की संख्या 80,686 थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 2028 तक 9.4% बढ़ोतरी के साथ इनकी संख्या 93,753 होगी। इस समय भारत में दुनिया के 3.7% अमीर रहते हैं। वर्ल्ड के सबसे ज्यादा 9,05,413 अमीर लोग अमेरिका में रहते हैं। इसके बाद चाइना मेनलैंड में 4,71,634 और जापान 1,22,119 में सबसे ज्यादा अमीर लोग हैं। रिपोर्ट में मिनिमम 10 मिलियन डॉलर (करीब 87 करोड़ रुपए) की संपत्ति वाले लोगों को शामिल किया गया है। भारत में बिलेनियर्स की संख्या में 12% की बढ़ोतरी रिपोर्ट के अनुसार 2024 में भारत में बिलेनियर्स की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 12% की बढ़ोतरी हुई है। 2024 में भारत में 191 बिलेनियर्स हैं। 2023 में ये संख्या 165 थी। भारतीय बिलेनियर्स की कुल संपत्ति करीब 82.6 लाख करोड़ रुपए है। इस मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है। पहले पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर चीन है। अमेरिका के बिलेनियर्स की कुल संपत्ति 5.7 ट्रिलियन डॉलर है। जबकि चीन में ये आंकड़ा 1.34 ट्रिलियन डॉलर है। दुनियाभर में बढ़ी अमीरों की संख्या 2024 में दुनिया में अमीरों की संख्या 4.4% से बढ़कर 23,41,378 हो गई है। ये साल 2023 में 22,43,300 थी। महाद्वीपों की बात करें तो एशिया में अमीर 5% बढ़ें हैं। इसके बाद अफ्रीका में 4.7%, ऑस्ट्रेलिया में 3.9%, यूरोप में अमीरों की संख्या में 1.4% की सालाना बढ़ोतरी हुई है।
Related Posts
Bestselling Author Prriya Kaur Releases Two Reiki Books: “Reiki I: The Superpower to Heal Yourself” and “Reiki III: The Path to Your Hidden Energy”
New Delhi (India), June 19: Renowned Author, Entrepreneur, Reiki Grandmaster and Life and Business Strategist, Prriya Kaur, has once again…
Engaged with China: MEA on Donald Trump’s offer to mediate to resolve border row
The Ministry of External Affairs (MEA) on Thursday said that it is already ”engaged with China for amicable and peaceful…
Maharishi Ayurveda Hospital Introduces a Unique and Modern Ayurvedic OPD Experience
New Delhi (India), June 1: Maharishi Ayurveda Hospital has unveiled a modern Ayurvedic OPD at its hospital in Shalimar Bagh, Delhi,…