कल की बड़ी खबर जोमैटो-जियो फाइनेंशियल से जुड़ी रही। नेशनल स्टॉक एचेंज (NSE) के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री होने वाली है। वहीं रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री मोदी का प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किया गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए: सोना ₹94 बढ़कर ₹86,092 पर पहुंचा, चांदी ₹806 गिरकर ₹97,147 पर आई इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले शनिवार यानी 14 फरवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 85,998 रुपए था, जो अब यानी 22 फरवरी को 86,092 रुपए पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसके दाम 94 रुपए बढ़े हैं। हालांकि चांदी के दाम में इस हफ्ते गिरावट रही। चांदी के दाम 806 रुपए कम होकर 97,147 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। पिछले शनिवार को ये 97,953 रुपए प्रति किलो पर थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. निफ्टी-50 में जोमैटो-जियो फाइनेंशियल की एंट्री होगी: BPCL-ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को इंडेक्स से किया जाएगा बाहर, यह बदलाव 28 मार्च से प्रभावी होंगे नेशनल स्टॉक एचेंज (NSE) के बेंचमार्क इंडेक्सेज में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री होने वाली है। अपकमिंग सेमी-एनुअल चेंजेस में निफ्टी-50 इंडेक्स में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल की यह एंट्री होगी। यह चेंजेस 28 मार्च 2025 से प्रभावी होंगे। ये दोनों कंपनियां इंडेक्स में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और FMCG कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह लेंगी। ये बदलाव निफ्टी 50 इक्वल वेट इंटेक्स पर भी लागू होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. FII ने ₹3,450 करोड़ के शेयर्स बेचे: डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स नेट बायर्स बने, DII ने ₹2,885 करोड़ के शेयर्स खरीदे फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) शुक्रवार को नेट सेलर्स बने। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी DII नेट बायर्स बने रहे। प्रोविजनल डेटा के अनुसार, 21 फरवरी को FII ने 3,450 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे, जबकि DII ने 2,885 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं। ट्रेडिंग सेशन के दौरान, DIIs ने 12,889 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 10,004 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। वहीं FII ने 10,144 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 13,593 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. PM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाए गए शक्तिकांत दास: 6 साल रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे, दिसंबर में रिटायर हुए, 75 दिन में PMO पहुंचे रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री मोदी का प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने शनिवार को यह नियुक्ति की है। कमेटी के सेक्रेटरी मनीष सक्सेना ने नियुक्ति की जानकारी दी। शक्तिकांत दास RBI गवर्नर के पद से 10 दिसंबर को रिटायर हुए थे। 22 फरवरी को उन्हें PM का प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। यानी रिटायरमेंट से नियुक्ति के 75वें दिन ही वे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अहम पद पर पहुंच गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. रेगुलर कमाई के लिए मंथली इनकम अकाउंट में करें निवेश: इसमें हर महीने होगी 9,250 रुपए तक की कमाई, जानें इससे जुड़ी खास बातें अगर आप रिटायरमेंट के बाद या इससे पहले अपने लिए हर महीने यानी मंथली इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट सही रहेगा। इस स्कीम में अभी 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसके जरिए आप अपने लिए हर महीने 9,250 रुपए की इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। हम आपको इस स्कीम के बारे में बता रहे हैं… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल शनिवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
Related Posts
Ecrox Chain Hits 1140 Validators and 500 RPC Servers
Mumbai (Maharashtra) [India], September 28: Ecrox Chain is thrilled to announce a groundbreaking milestone in its mission to revolutionise the…
Sarvesh Goel Honored as Visionary Education Leader by Education World
New Delhi [India], October 19: Sarvesh Goel, Chairman of GD Goenka Public School, Lucknow, was awarded the prestigious “Visionary Education…
Mohali’s Latest Gaming Hotspot, ‘Masti Zone’ is Now Open in Sector 70
Mohali (Punjab) [India], May 8: Amidst the bustling streets and vibrant atmosphere of Mohali, the locals are welcoming a new…