कल की बड़ी खबर इंडसइंड बैंक से जुड़ी रही। RBI ने कहा कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल है और उसकी फाइनेंशियल कंडीशन भी स्टेबल है। वहीं मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 5 की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 93,358 करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान इंफोसिस टॉप लूजर रही। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. RBI ने कहा- इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल: बैंक की फाइनेंशियल कंडीशन भी स्टेबल, डिपॉजिटर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 15 मार्च को कहा कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल है और उसकी फाइनेंशियल कंडीशन भी स्टेबल है। दरअसल, 10 मार्च को इंडसइंड बैंक ने स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज यानी गड़बड़ी का खुलासा किया था। इसके चलते 11 मार्च को बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। बैंक के भविष्य को लेकर कई तरह की बातें भी शुरू हो गई थीं। RBI के मुताबिक, दिसंबर 2024 में खत्म तिमाही में इंडसइंड बैंक का कैपिटल एडक्वेसी रेशियो (CAR) 16.46% और प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 70.20% था। 9 मार्च 2025 को बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) भी 113% था, यह RBI की 100% की शर्त से ज्यादा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. टॉप-10 कंपनियों में 5 की वैल्यू ₹93,358 करोड़ कम हुई: इंफोसिस टॉप लूजर, मार्केट वैल्यू ₹44,227 करोड़ गिरी; ICICI बैंक की ₹25,459 करोड़ बढ़ी मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 5 की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 93,358 करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान इंफोसिस टॉप लूजर रही। कंपनी का मार्केट कैप 44,227 करोड़ रुपए कम होकर ₹6.56 लाख करोड़ पर आ गया है। पिछले हफ्ते इसकी वैल्यू 7 लाख करोड़ रुपए थी। इंफोसिस के अलावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 35,801 करोड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का ₹6,567 करोड़, SBI ₹4,462 करोड़ और रिलायंस का ₹2,301 करोड़ मार्केट कैप कम हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO 20 मार्च को ओपन होगा: 25 मार्च तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,700 रिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 20 मार्च को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 25 मार्च तक बिडिंग कर सकेंगे। 28 मार्च को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹600 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी इश्यू में 2,85,71,428 फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. इस हफ्ते सोना ₹784 और चांदी ₹1,598 महंगी हुई: सोने के भाव ₹86,843 के ऑल टाइम हाई पर; 72 दिन में 10,681 रुपए महंगा हुआ इस हफ्ते सोना-चांदी के दाम में तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम पिछले क्लोजिंग यानी 7 मार्च से 784 रुपए बढ़कर 13 मार्च को 86,843 रुपए पर पहुंच गया। गुरुवार (13 मार्च) को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। इस साल 1 जनवरी से अब तक 72 दिन में सोने की कीमतें 10,681 रुपए बढ़ी हैं। वहीं, एक किलो चांदी भी हफ्तेभर के कारोबार के बाद 7 मार्च से 1,598 रुपए बढ़कर 98,322 पर पहुंच गई। एक हफ्ते पहले यानी 7 मार्च को इसकी कीमत 96,724 रुपए प्रति किलो थी। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. ओप्पो F29 स्मार्टफोन सीरीज 20 मार्च को लॉन्च होगी: 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम, 80W चार्जिंग और 6,500mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000 चायनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो 20 मार्च को ‘ओप्पो F29’ स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो फोन F29 5G और F29 प्रो 5G पेश होंगे। लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर दी गई है। ओप्पो ने स्मार्टफोन का डिजाइन और कुछ फीचर्स भी शेयर किए है। दोनों स्मार्टफोन फ्लश-फिटिंग डिस्प्ले के साथ फ्लैट फ्रेम डिजाइन में मिलेंगे। बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। सीरीज के प्रो मॉडल का कैमरा सिमेट्री इसके बेस मॉडल से ज्यादा राउंड होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल शनिवार और शुक्रवार को छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो गुरुवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
Related Posts
Big Update! Yuzvendra Chahal Agrees To Pay Estranged Wife Dhanashree Verma Alimony Of ₹4.75 Crore, Says Report
Mumbai: In a big development in the divorce case between Yuzvendra Chahal and Dhanshree Verma, the Indian cricketer has reportedly…
An In-Depth Guide to Personal Loan Eligibility Criteria at Your Fingertip: Buddy Loan
An In-Depth Guide to Personal Loan Eligibility Criteria at Your Fingertip: Buddy Loan Personal loan eligibility gets easier from here;…
Goel Ganga Group celebrates Safety week at Ganga Dham Towers, Ganga Dham and Ganga Altus, Kharadi, Pune
Pune (Maharashtra) [India], March 15: Goel Ganga Group hosted the The 52nd national safety week opening ceremony of “Zero Harm” campaign on…